अंधेरी रातों में सुरक्षा में सेंध लगा एसईसीएल की खदानों से लाखों का डीजल हो रहा पार ,शिकायत के उपरांत 400 लीटर डीजल के साथ 6 गिरफ्तार कोरबा। जिले के

अंधेरी रातों में सुरक्षा में सेंध लगा एसईसीएल की खदानों से लाखों का डीजल हो रहा पार ,शिकायत के उपरांत 400 लीटर डीजल के साथ 6 गिरफ्तार

कोरबा। जिले के एसईसीएल के खदानों में तमाम प्रतिबंध कड़ी सुरक्षा के बावजूद डीजल माफिया सुरक्षा में सेंध लगाते हुए प्रतिदिन लाखों का डीजल पार कर रहे।
शिकायत मिलने के बाद 6 डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BH 8536 में 40000 रुपए कीमती दो ड्रमों में भरा 400 लीटर डीजल समेत वाहन जब्त किया गया है।

 

मामला दीपका के गेवरा खदान क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि लगातार खदान से रात के अंधेरे में डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीजल चोर गिरोह के 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपी कौशल कुमार (26 साल), दुर्गेश कुमार (19 साल), भूपेन्द्र कश्यप (24 साल), प्यारे सिंह (38 साल), प्रदीप भगत (36 साल), संतोष कुमार (29 साल) को जेल भेज दिया गया है।

 

 

कोरबा में एसईसीएल के बड़े खदान संचालित ,रहते हैं चोंरों के निशाने पर

बता दें कि कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी है जहा पूरा इलाका संयंत्रों से घिरा हुआ है। कुसमुंडा खदान, दीपका खदान, मानिकपुर खदान जहां मुख्य रूप से बड़े एसईसीएल के खदान हैं। इसके अलावा कई निजी प्लांट भी हैं। यहां चोरी की घटना लगातार सामने आते रहती हैं।

 

 

 

रात के अंधेरे में करते हैं चोरी

पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी डीजल चोर सक्रिय हैं। एसईसीएल कोरबा की खदानें कुसमुंडा, गेवरा, दीपका परीक्षेत्र में डीजल चोरी का मामला तेजी से सामने आ रहा है, जिसमें डीजल चोरों के गिरोह द्वारा बड़ी मात्रा में हर दिन रात के अंधेरे में डीजल चोरी किया जा रहा है।