जिला अधिवक्ता संघ चुनाव: पुराने पदाधिकारियों पर दिखा भरोसा,कुलदीप अध्यक्ष ,नूतन बने सचिव

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा का 07 अप्रैल को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सोमवार को मतगणना के बाद प्राप्त मतों के आधार पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संघ के नए अध्यक्ष गणेश कुलदीप बने। वहीं सचिव के पद पर नूतन सिंह ठाकुर पुन: निर्वाचित हुए। एक तरह से मतदाताओं ने अध्यक्ष और सचिव पद पर नए प्रत्याशियों के बजाए पहले के पदाधिकारियों को मौका दिया है।

पदवार बात करें तो अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे । इनमें
गणेश कुलदीप सर्वाधिक 306 मत हासिल कर विजयी रहे। सुधीर निगम को 270 ,अब्दुल रहमान को 124 एवं
धनेश कुमार को 11मत मिले।
उपाध्यक्ष वरिष्ठ (पुरुष) पद के लिए भी 4 प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत हुई। इनमें
अनीश कुमार सक्सेना मतदाताओं का भरपूर साथ मिला वे 308 मतों के साथ विजयी रहे। नरेश कुमार साहू को 186 ,
बद्री प्रसाद मोदी को 161 एवं
संदीप प्रजापति को 34 मत मिले ।
उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे,इनमें
शिव कुमारी कंवर सर्वाधिक 282 मतों के साथ विजयी रहीं।
उत्तरा राठौर को 232 तो
राजेश्वरी राठौर को 190 मत मिले।
सचिव के पद के लिए 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। इस पद को लेकर सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा दिखी, लेकिन अंततः अधिवक्ता मतदाताओं ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताते हुए नूतन सिंह ठाकुर की इस पद पर ताजपोशी की। नूतन को सर्वाधिक 287 मत मिले, हालांकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील यादव ने 264 मत प्राप्त कर उन्हें कड़ी टक्कर दी । अन्य प्रत्याशियों
रघुनंदन सिंह ठाकुर को 139 मत एवं
प्रशांत कुमार को 21 मत मिले ।
सहसचिव पद पर
राजू कुमार देवांगन को 271 मतों के साथ विजयी रहे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी
नंदकिशोर पासवान को 187 मत मिला। वे इस पद के लिए लोकप्रिय चेहरा के तौर पर सामने आए थे पर चुनाव में राजू बाजी मारने में सफल रहे। इस पद के अन्य प्रत्याशी बालक राम बरेठ को 127
सौरभ अग्रवाल को 124 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग थी। जहां अमरनाथ कौशिक ने रिकार्ड 433 मत हासिल कर जीत हासिल की। सुनील कुमार सोनवानी को 267 मत मिले। ग्रंथालय सचिव के पद के लिए 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था।
राजकुमार यादव 343 मतों के साथ विजयी रहे। अन्य प्रत्याशी क्रांति कुमार श्रीवास को 220 मत मिले।
कमलेश कुमार श्रीवास को 140 मत मिले।
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के पद पर
लक्ष्मण प्रसाद पटेल 465 मतों के साथ विजयी रहे। सुरेश कुमार महंत को 237 मत मिले। कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों में
छतराम साहू 521 ज्योति वर्मा 507 रीता पुलश्त 472 ,
रोमेश सिह ठाकुर 401 मत ,खेम लाल किशोर 397 एवं रामेश्वर सिह कंवर 390 मतों के साथ विजयी रहे।