सिंचाई कालोनी बरपाली में शुरू हुआ शक्ति आराधना ,कलशयात्रा के साथ श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । पावन चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में सिंचाई कालोनी बरपाली स्थित मां मड़वारानी मंदिर में श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ महोत्सव मंगलवार से प्रारंभ हो गया। आचार्य (पंडित )नूतन कुमार पाण्डेय के सानिध्य में मंदिर परिसर में ही भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जय माता दी के जयकारे के साथ मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए कलशधारी माताओं बहनों का समूह देखते ही बन रहा था।

दीपका निवासी शिवम जायसवाल द्वारा अपने उत्तम स्वास्थ्य ,शिक्षा निमित्त संकल्पित श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ महोत्सव का सिंचाई कालोनी बरपाली स्थित मां मड़वारानी मंदिर में आयोजन किया जा रहा है। पावन चैत्र नवरात्रि के दिन से शुरू हुआ यह पुनीत आयोजन नवमीं तिथि को हवन सहस्त्रधारा के साथ विराम होगा। कथा कार्यक्रमानुसार 9 अप्रैल को प्रथम दिवस कलशयात्रा ,वेदी पूजन के साथ कथा प्रारंभ हो गया।

10 अप्रैल को शुकदेव जन्म,अंबा यज्ञ ,नवरात्र विधान का व्यासपीठासीन आचार्य श्री पांडेय श्रवण कराएंगे। 11 अप्रैल को कृष्ण चरित्र,12 अप्रैल को महिषासुर आदि दैत्यों का वध ,13 अप्रैल को वृत्तासुर ,रक्तबीज का वध ,च्यवन सुकन्या की कथा प्रसंग का वर्णन करेंगे। 14 अप्रैल को हरिश्चंद्र उपाख्यान,विश्वामित्र का छल ,15 अप्रैल को गंगावतरण एवं नरकों की कथा प्रसंग का वर्णन होगा। 16 अप्रैल को भ्रामरी देवी की कथा ,देवी पूजन विधि,कथा विश्राम ,भस्म और गायत्री की महत्ता एवं चढ़ोत्तरी होगी। अंतिम दिवस नवमीं तिथि 17 अप्रैल को तुलसी वर्षा ,हवन ,कपिलातर्पण ,सहस्त्रधारा,प्रसाद वितरण ,कन्या भोज ,ब्राम्हण भोजन ,गायत्री सहस्त्रनाम के पाठ के साथ पुनीत आयोजन संपन्न होगा। प्रतिदिवस शाम 4 बजे से रात 8 .30 बजे तक आचार्य (पंडित )नूतन कुमार पाण्डेय तिलकेजा वाले के श्री मुख से श्रोतागण कथामृत का रसपान करेंगे। सहयोगी आचार्यगण श्री भूपेंद्र कुमार पाण्डेय ,मोनू पाण्डेय ,विनायक पाण्डेय सहित म्यूजिकल टीम संगीतमय श्रीमद देवी भागवत मूल पाठ ज्ञान यज्ञ महोत्सव संपन्न कराएंगे। 9 दिन तक सिंचाई कालोनी बरपाली माता की आराधना से गुंजायमान होगा।