न्यायधानी के महिला डॉक्टर की आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई,प्रेमी के इग्नोर करने से व्यथित होकर की थी सुसाइड ,आरोपी प्रेमी बिल्डर जेल दाखिल

बिलासपुर। बाबजी नगर तिफरा निवासी चिकित्सक पूजा चौरसिया के आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो चिकित्सक का सरकंडा निवासी युवक के साथ 1 साल से प्रेम संबंध था। प्रेमी ने जब उसे नजर अंदाज करना शुरू किया तो उसने आत्महत्या कर ली। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

परिजनों ने पति पर जताया था शक

पुलिस के अनुसार बाबजी नगर तिफरा निवासी चिकित्सक पूजा चौरसिया पति अनिकेत कौशिक (48) का शव 11 मार्च को उनकी मां के घर में लटकता हुआ मिला था। घटना के दौरान पूजा चौरसिया के परिजनों ने पूजा के पति अनिकेत कौशिक पर हत्या करने का संदेह जाहिर किया था।

1 साल से चल रहा था प्रेम संबंध

पुलिस ने आत्महत्या या हत्या के मामले की जांच के दौरान पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि होने के बाद टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने जांच में पाया कि डॉक्टर पूजा चौरसिया का सरकंडा निवासी बिल्डर सूरज पांडेय के साथ 1 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों साथ में काफी समय व्यतीत भी करते थे। मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतका के आत्महत्या करने से पहले सूरज पांडेय प्रेमिका पूजा से दूरी बनाने लगा था।

मां से बात के करने के बाद लगी ली फांसी

सूरज पांडेय द्वारा नजरअंदाज करने से पूजा परेशान रहने लगी थी। 11 मार्च को उसने अपनी मां से बात की और फिर उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने कथित प्रेमी सूरज पांडेय को डॉक्टर पूजा चौरसिया को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का दोषी पाया। सिरगिट्टी पुलिस आरोपी कथित प्रेमी सूरज पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

आरोपी महिला चिकित्सक को इग्नोर करने लगा था

सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि चिकित्सक पूजा चौरसिया सुसाइड मामले में जांच, परिजनों के बयान व टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर सूरज पांडेय का मृतका 1 साल से प्रेम संबंध था। जांच में पता चला कि आरोपी महिला चिकित्सक को इग्नोर करने लगा था। इसकी वजह से महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मामले में युवक को गिफ्तार कर जांच की जा रही है।