3 साल बाद भी सर्वमंगला -कुसमुंडा मार्ग नहीं हुआ तैयार ,निर्माणाधीन फोरलेन से उड़ रहा धूल का गुब्बार ,लग रहा जाम,जनता हलाकान

कोरबा। सर्वमंगला – कुसमुंडा (इमलीछापर ) 5.5 किलोमीटर मुख्य मार्ग पर कोयलांचलवासियों को सुगम आवागमन जाम से राहत दिलाने तैयार किया जा रहा 50 करोड़ की लागत का फोरलेन फर्म की सुस्ती की वजह से 3 साल बाद भी तैयार नहीं हो सका। फर्म के आधे अधूरे निर्माण की वजह से मार्ग में न केवल धूल का गुब्बार उड़ रहा वरन दृश्यता कम होने के कारण वाहनों का जाम लग रहा । जिससे आम जनता हलाकान है ।

संंबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को मंद गति से किया जा रहा है तथा बीच-बीच में निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है।
अधूरे छूटे मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से धूल उड़ रहा है। उड़ती धूल के कारण इस मार्ग से आनेजाने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। वे धूल धूसरित हो जा रहे है। कई बार उड़ती धूल की वजह से सामने से आ रही वाहनों पर पता भी नही चलता और उससे टकराने के कारण दुर्घटना भी घटित हो जाती है। फलस्वरूप जाम लगता है। और मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से आवागमन भी बाधित होता है। ऐसी स्थिति शाम होने के बाद अंधेरे में कुछ ज्यादा ही निर्मित होती है। लोगों का कहना है कि शीघ्र ही इस फोरलेन मार्ग को पूरा कराने के लिए हस्तक्षेप करे और ठेकेदार को आवयश्क चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने ताकि लोगों को फोरलेन की सुविधा मिल सके। ज्ञात रहे इस मार्ग को काफी पहले ही पूरा हो जाना था, लेकिन अधिकारियो व ठेकेदार की लापरवाही के चलते अबतक पूरा नही किया जा सका है। मार्ग के अधूरा रहने के कारण यहां से आने-जाने वालों खासकर कोयलांचल वासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वे जान को जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से रास्ते पर पानी का छिडक़ाव करने की मांग की है।