छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ना केवल तीखी टिप्पणी की है, बल्कि यह भी कहा है कि मध्यप्रदेश में होने वाला उपचुनाव थोपा गया है। पढ़िए पूरी खबर-
ग्वालियर– मध्यप्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर ग्वालियर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि थोपे हुए उपचुनाव के कारण उन्हें मध्यप्रदेश आना पड़ा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में थोपे गए इस उपचुनाव के लोग दो लोग जिम्मेदार हैं। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया। क्योंकि वे सत्ता में आने को छटपटा रहे थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लंबे समय बाद वे ग्वालियर पहुंचे हैं। इससे कांग्रेस के दिवंगत नेता माधव राव सिंधिया को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। कमलनाथ को काम करने के लिए 12 माह से ज्यादा नही मिले। बीजेपी के लोग नही चाहते कि कांग्रेस के लोग प्रचार करें। ग्वालियर चम्बल में प्रचार को रोका जा रहा है। भुपेश बघेल ने कहा कि 1955 में नेहरू जी ने जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया था। वह शांता कुमार की रिपोर्ट में था। लेकिन बीजेपी मंडी सिस्टम, PDS, MSP को ख़त्म करना चाहती है। आने वाले समय मे बड़े बड़े गोडाउन बनाएंगे। स्टॉक करेंगे। कृषि से सम्बंधित तीनों कानून बड़े पूंजीपतियों के लाभ के लिए है। इसका नुकसान आम जनता को होने वाला है।