कोरबा। कवर्धा में मालवाहक पिकअप वाहन पलटने से सवार 19 ग्रामीणों की हृदयविदारक मौत की घटना के बाद भी प्रदेश में लोग सावधानी नहीं बरत रहे। कोरबा जिले में भी शादी समारोह में शामिल होने 25 ग्रामीणों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप संकरे बरसाती नाले से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ग्रामीण के मौत की अनाधिकृत सूचना मिल रही ,जबकि 8 से 10 घायल हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा । हादसे के बाद हड़कम्प मचा हुआ है ।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से सतरेंगा की ओर जाने वाला पूरा क्षेत्र ग्रामीण सुरम्य वनों से आच्छादित इलाका है। यहां गढकटरा के पास एक बरसाती नाले पर संकरा पुल है । बुधवार को इसी पुल से एक मालवाहक पिकअप में सवार होकर 25 ग्रामीण दीपका में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान इस पुल से गुजरते वक्त एक माकवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें कोदोराम नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि 8 से 10 लोग घायल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनका इलाज जारी है । कोदो राम के शव को मेडिकल कॉलेज में रखे जाने की जानकारी सामने आ रही। बहरहाल कवर्धा की तरह कोरबा में भी मालवाहक वाहनों से लोगों को जानवरों को ढोने के का मामला प्रकाश में आने के बाद जांच के नाम पर की जा रही खानापूर्ति एवं लोगों की घोर लापरवाही परिलिक्षित हो रही।
कवर्धा में कल ही 19 की गई थी जान
दरअसल, 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। SP अभिषेक पल्लव के मुताबिक मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।