प्रबंधक भट्ट भी हुए सम्मानित
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । अपनी दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत , कार्यकुशलता एवं रचनात्मकता से सहकारिता विभाग में 2 दशक से एक अनूठी पहचान बनाने वाले सुशील कुमार जोशी ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना पैक्स कम्प्यूटराइजेशन अंतर्गत संचालित मिशन गो लाइव के अंतर्गत राज्य की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को गो लाइव कर
कर अपने कुशल नेतृत्व में कोरबा जिले को प्रथम स्थान दिलाया है। उनको इस महती योगदान की बदौलत सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने प्रशस्ति-पत्र , एवं छ. ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इनकी इस उपलब्धि पर जिले के सहकारिता विभाग में हर्ष व्याप्त है।
सहकारिता विभाग की बात हो और श्री जोशी जी का नाम न आये ऐसा कोरबा जिला के लिए सम्भव नही।
जी हाँ हम बात कर रहे है कोरबा जिला के नोडल अधिकारी श्री सुशील जोशी जी का जो अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ दिन रात मेहनत करते हुए कंधा से कंधा मिलाकर चलते है। इसी कड़ी में उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना पैक्स कम्प्यूटराइजेशन अंतर्गत संचालित मिशन गो लाइव के अंतर्गत राज्य की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को गो लाइव करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए कोरबा जिला को प्रथम स्थान दिलाने पर श्री जोशी जी को सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा, प्रशस्ति-पत्र , एवं छ. ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया। इनकी इस उपलब्धि पर कोरबा जिला में हर्ष व्याप्त है।
इनके साथ जिले की समिति आ.जा.सह समिति कटघोरा, प.क्र.3053 कटघोरा से प्रबन्धक विनोद कुमार भट्ट जी को समिति गो लाइव में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा, प्रशस्ति-पत्र , एवं छ. ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया। इनकी इस उपलब्धि पर कोरबा जिला में हर्ष व्याप्त है।