सरपंच और सचिव मिलकर पंचायत के फंड 14वे वित्त और मूलभूत की राशि का कर दिया बंदरबाट…पंचगण ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की शिकायत, जांच शुरू

कोरबा , कटघोरा 18 जनवरी  कटघोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरदा के सरपंच भइया राम बियार,और सचिव ज्ञान सिंह कँवर के ऊपर आरोप है कि उन्होंने वहाँ के 12 पंच को बिना कोई जानकारी दिए पंचायत फंड का हेरफर किया है , पंचगण का कहना है 14 वे वित्त मूलभूत राशि 2019-20 का सचिव सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से आहरण किया गया है, जिसमे कार्य की अनिमितता बरती गई है ।

लाखों रुपये के कार्यों में न सरपंच के पास बिल वाउचर है और न ही खाता बही की जानकारी, जहाँ एक तरफ सचिव ज्ञान सिंह से बात हुई तो उन्होंने हड़ताल का हवाला दे कर पलड़ा झाड़ लिया,सरपँच जी कह रहे हैं पूरी जानकारी सचिव के पास है , इसकी शिकायत 12 पंचो के द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दी गई जिसमें भौतिक सत्यापन करने आए अशोक जोगी पदनाम आ.वि. आ.ग्रा. या.सेवा उपभाग कटघोरा ने बताया कि कार्य में कुछ तो गड़बड़ घोटाला है , सचिव हड़ताल पर है ,और पुख्ता जानकारी उन्ही के पास होने की वजह से भौतिक सत्यापन भी अभी अधूरा है तथा पुनः भौतिक सत्यापन होना है , । शिकायत कर्ता उपसरपंच शकुंतला कश्यप
पंच गण – राजेंद्र कुमार बीयार ,नेतराम पाटले, उमेद बाई, कुर्रे, कुन्ती राजवाड़े, कविता जुवाड़े ,रामायण बाई, धर्मिन बाई, अनारकली कश्यप, शकुंतला ,धरम लाल पंचायत के पंच गण व उप सरपंच का कहना है दोषी पाए जाने पर सरपंच और सचिव के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाये ।