कोरबा। शिक्षक दिवस के अविस्मरणीय अवसर पर विकासखंड-कटघोरा के संकुल बिरदा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गंगदेई में सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि द्वय द्वारा समस्त सेवा निवृत्त शिक्षकों को शाल, मोमेंटो श्रीफल एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया गया।
श्रीजायसवाल ने शाला परिवार को आश्वस्त किया कि बच्चों के और विद्यालय के विकास के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी उनके संज्ञान में लाई जाएगी उसे वे प्राथमिकता से पूरा करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने गुरु शिष्य के रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहते हैं । इसलिए चाहें हम कितने भी बड़े ओहदे में पहुंच जाएं हमें गुरुजनों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए। गुरु को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। अतएव उनके आदशों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रति आदर सम्मान का भाव हमेशा रखना चाहिए। इसी में हमारे व्यक्तितत्व का सर्वांगीण, सुखद विकास निहित है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य दामोदर राठौर, सरपंच संतोष सिंह कँवर , निर्मल दास महंत, एवं सेवा निवृत शिक्षक बी. आर. जांगड़े हरदी बाजार, के. पी. जायसवाल, भिलाई बाजार से श्री कुर्रे सर एवं श्री राजवाड़े सर बिरदा की गरिमामयी
रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन शाला के प्रधानपाठक एम. के. कश्यप एवं शाला परिवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन एवं सरस्वती माता के चित्र पर पूजन कर प्रारम्भ किया गया l तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं श्रीफल से स्वागत शाला के प्रधान पाठक एम. के. कश्यप, श्रीमती शशि कैवर्त एवं श्री रघुलाल अहीर के द्वारा किया गया l इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री एम. के राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रही lस्वागत के पश्चात् शाला के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसका सभी अतिथियों ने प्रशंसा किये lतत्पश्चात श्री अजय जायसवाल, श्रीमती रीना जायसवाल जी द्वारा सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों का शाल, मोमेंटो श्रीफल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया lशाला के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अजय जायसवाल, दामोदर राठौर, संतोष सिंह एवं निर्मल द्वारा श्रीफल मोमेंटो एवं कलम प्रदान किया गया। दामोदर राठौर एवं निर्मल दास ने प्रधान पाठक के कार्यों की सराहना करते हुए सभी पालकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा उनका सहयोग करें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो l
सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए आशीर्वाद प्रदान की। गरिमामयी आयोजन के लिए शाला परिवार का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे पंचायत द्वारा नियोजित शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओ, सहायिकाओ एवं श्री अरुण दास का विशेष सहयोग रहा ।