27 अक्टूबर से विस का विशेष सत्र ,नए कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार लाएगी बिल

रायपुर – शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो कानून (कृषि कानून) लाए गए हैं वो पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लाए गए हैं। इसका एक उदाहरण प्याज की कीमत है जो तीन महीने पहले 40 रुपये थी वो आज 85 रुपये तक है।

अभी पंजाब में कानून के विरोध में बिल लाया गया है और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बिल लाने वाली है और राजस्थान में भी यह बिल जाया जा रहा है। यहां बताना होगा कि नए कृषि कानून के विरोध में बिल लाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभ का विशेष सत्र 27 अक्टूबर सेे बुलाया जा रहा है। यह सत्र दो दिनों का होगा।