हिन्द एनर्जी के दबाव में पिता की संदिग्ध मौत,मृतक के पुत्र ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप,एसपी से की जांच की मांग

कोरबा। हरदी बाजार निवासी सोहन सिंह पोर्ते की संदिग्ध हालत में मौत का मामला उलझता जा रहा है। हिन्द एनर्जी के प्रबंधन पर मृतक सोहन सिंह पोर्ते के पुत्र ने अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण को ईमेल के माध्यम से इस मामले में जांच की मांग की है। शिकायत में, पुत्र ने दावा किया है कि उनके पिता के नाम पर रामा सिटी में जमीन थी, हिन्द एनर्जी प्रबंधन जमीन बेचने के लिए उनके पिता पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा था।

मृतक के पुत्र गौतम पोर्ते ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता सोहन सिंह पोर्ते 2008 से हिन्द एनर्जी में काम कर रहे थे। उनके पिता कम पढ़े-लिखे और सरल स्वभाव के थे, और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। गौतम के अनुसार, उनके पिता के नाम पर बिलासपुर जिले के सीपत तहसील अंतर्गत हिंडाडीह गांव में 2009 में एक भूमि थी, जिस पर हिन्द एनर्जी के मालिकों की नजर थी। लेकिन उनके पिता आदिवासी थे और अपनी भूमि के प्रति बेहद कड़ा रुख अपनाए हुए थे, इसलिए कंपनी उस भूमि को हड़पने में सफल नहीं हो पाई।
जब कंपनी के मालिकों ने उनके पिता से भूमि बेचने का दबाव डाला और उन्होंने मना कर दिया, तो हिन्द एनर्जी के प्रबंधन ने उनके पिता को परेशान करना शुरू कर दिया। 2023 में, कंपनी के मैनेजर अब्दुल हबीब और अन्य लोगों ने उनके पिता से मारपीट की और भूमि को कंपनी के नाम करने का दबाव बनाया। इसके बाद उनके पिता डरे हुए रहने लगे।
गौतम के अनुसार, 10 अप्रैल 2023 को एक व्यक्ति परमानंद राठौर और अन्य लोग उनके घर आए और उनके पिता को कंपनी के मैनेजर अब्दुल हबीब से फोन पर बात करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद उनके पिता को उन लोगों के साथ ले जाया गया, और जब वे देर रात तक घर वापस नहीं आए, तो गौतम और उनके परिवार ने उन्हें खोजने की कोशिश की। लेकिन अगली सुबह, आस-पास के लोगों से पता चला कि उनके पिता का शव घर से कुछ दूर एक पेड़ से लटका हुआ था।
गौतम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना उनके बयान लिए मामले को रफादफा कर दिया और यहां तक कि पंचनामा में उनके फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए गए। जब उन्होंने ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड चेक किए, तो पाया कि उनके पिता की भूमि को हिन्द मल्टी सर्विसेस पार्टनर सते अर्जुन लाल आयल और आदित्य अग्रवाल के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया था, जो 2024 में हुआ था, जबकि उनके पिता का निधन 2023 में ही हो चुका था।