हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। राज्य शासन द्वारा सर्वोच्च समर्थन मूल्य पर किए जा रहे धान खरीदी अभियान के दौरान बिचौलिए अवैधानिक तरीके से धान खपाने की जुगत में लगे हैं। जिला प्रशासन की निगरानी दल लगातार ऐसे लोगों के मंसूबों पर पानी फेर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को रामपुर समिति के उपार्जन केंद्र मदवानी में सहकारिता निरीक्षक एल एन जायसवाल ने फड़ में बिचौलिए द्वारा बिक्री हेतु लाए 110 क्विंटल(275 कट्टी)धान के जप्ती की कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार रामपुर समिति के उपार्जन केंद्र मदवानी में किसान अखलेश्वर पिता घुराऊराम द्वारा गुरुवार को टोकन ऐप से ऑनलाइन टोकन कटवाकर 110 क्विंटल धान बिक्री के लिए लाया गया था। जांच में रबी फसल (डलवा),व पाखडयुक्त पाया गया। लिहाजा मौके पर उपस्थित सहकारिता निरीक्षक एल एन जायसवाल ने अमानक पुराना पाखड़ धान शासन की धान खरीदी अभियान में समिति ,शासन को धोखे में रखकर बिक्री निमित्त लाया जाना पाते हुए समिति के कर्मचारियों के मौजूदगी में जब्त कर लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के नेतृत्व में धान खरीदी से जुड़े तमाम विभाग व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पारखी नजर रख पारदर्शिता,जिम्मदारियों के साथ सौंपे गए कार्य दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है