असक्षम लोगों का करें वेन से उतर कर इलाज – कलेक्टर भीम सिंह

कलेक्टर श्री सिंह व निगम आयुक्त ने किया एमएमयू का निरीक्षण

रायगढ़, 2 फरवरी2021/ मेडिकल मोबाइल यूनिट में इलाज कराने आने वाले असक्षम लोगों का वेन से उतर कर डॉक्टर व टीम इलाज करें। इसी तरह मेडिकल मोबाइल यूनिट का प्रचार-प्रसार कर हर रोज तय स्थान पर मोबाइल यूनिट लगाएं। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मंगलवार को ऑडिटोरियम व दशरथ पान ठेला के पास लगे मेडिकल मोबाइल यूनिट के निरीक्षण के दौरान कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने दोनों ही जगह पहुंचकर इलाज की सुविधा और मरीजों की संख्या की जानकारी ली। दशरथ पान ठेला के पास आज 61 और ऑडिटोरियम में 41 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जांच और इलाज की सुविधा की जानकारी भी ली। डॉक्टरों ने बताया कि वेन से लोगों के गंभीर बीमारियों के भी जांच व इलाज सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल मोबाइल यूनिट से सभी तरह के यूरीन व रक्त जांच हो रही है। इसी तरह लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी जा रही है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मलेरिया जांच के लिए पर्याप्त मलेरिया कीट उपलब्ध होने की जानकारी ली। वेन के स्टाफ ने मलेरिया कीट होने और जांच करने की बात कही। वेन में डेंगू के लिए वाइडल जांच सुविधा भी शुरू करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए, जिस पर सीएमएचओ डॉ.केशरी ने जल्द ही जांच सुविधा करने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने मजदूर कार्ड बनाने संबंधित जानकारी भी ली और इसकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री आषुतोष पाण्डेय, ईई श्री नित्यानंद राठिया, उपअभियंता श्री ऋषि राठौर उपस्थित थे।