त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, पुरुषों पर आधी आबादी भारी , 410 ग्राम पंचायतों में 5 लाख 92 हजार 964 मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनधि

2 लाख 92 हजार 418 पुरुष मतदाता तो 3 लाख 534 नारी शक्ति ,12 तृतीय लिंग मतदाता

कोरबा । कोरबा जिले के सभी नगरीय निकायों में आम/उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 दिसंबर 2024 को अंतिम प्रकाशन जारी किया गया है। जनपद पंचायतों के कुल 410 ग्राम पंचायतों में 5,92,964 मतदाताओं में 2,92,418 पुरूष, 3,00,534 महिला एवं 12 अन्य मतदाता शामिल हैं।

जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,10,402 हैं। जिनमें 53778 पुरूष, 56624 महिला व 22 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत करतला के 78 वार्ड पंचायतों में कुल 1,15,097 मतदाताओं में से 56617 पुरूष, 58480 महिला मतदाता शामिल हैं। जनपद पंचायत कटघोरा में 52 ग्राम पंचायतों के 80640 मतदाताओं में से 39949 पुरूष, 40689 महिला एवं 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। जनपद पंचायत पाली के 92 ग्राम पंचायतों में कुल 1,50,286 में से 74215 पुरूष, 76065 महिला एवं 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के 114 ग्राम पंचायतों में कुल 1,36,539 मतदाताओं में से 67859 पुरूष, 68676 महिला व 04 अन्य मतदाता शामिल हैं।