सुशासन सप्ताह :जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में ब्लॉक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही, सीएम ‘विष्णु की पाती ‘ का हुआ वितरण

कोरबा-पोंडीउपरोड़ा। सुशासन सप्ताह अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ के तहत 21 दिसंबर को जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद पंचायत पोंडीउपरोड़ा क्षेत्रान्तर्गत सद्भावना भवन पोंडीउपरोड़ा में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा अध्यक्ष संतोषी पेंद्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार ने सफलतम 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है सरकार गरीब व किसानों की चिंता करते हुए उनके समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास कर रही है।

उसी तारतम्य में आज सद्भावना भवन में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर आम जन के समस्याओं का शिविर स्थल पर प्राप्त आवेदन के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे। उपाध्यक्ष श्रीमती रामप्यारी प्रकाश जाखड़ ने छत्तीसगढ़ सरकार विष्णु के पाती का वाचन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, पात्र हितग्राहियों को हितग्रागी मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के सभी *विभागों द्वारा *स्टॉल* लगाया गया।


शिविर स्थल में विभाग प्रमुख द्वारा अपने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही
मौके पर प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण किया गया । कृषि विभाग द्वारा मुख्य अतिथि के करकमलों से 10 किसानों को मुख्यमंत्री विष्णु की पाती प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी तरह
स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा किसानों ऋण पुस्तिका बिहान* समूहों दीदी को लोन सहायता राशि व हितग्राही को राशन कार्ड प्रदाय किया गया l छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का गायन, महिलाओं के लिए रस्सा- कसी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शिविर में पोंडी उपरोड़ा एसडीएम टी आर भारद्वाज ,जनपद सदस्य श्रीमती किरण मरकाम ,गणेश्वरपूरी ( भोला गोस्वामी) ,रामभरोस लकड़ा,पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश चंद जाखड ,
तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा, पसान ,
,जनपद सीईओ पोंडी उपरोड़ा जय प्रकाश डडसेना ,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रीति खैरवार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस तरह के शिविरों के आयोजन से न केवल ग्रामीण शासन की योजनाओं से लाभान्वित होते हैं ,वरन शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ शासन प्रशासन के साथ बेहतर जुड़ाव होता है।