महतारी वंदन सम्मान समारोह से गूंजा कोरबा ,जिला समेत ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम ,सम्मानित हुई महिलाएं ….

    कोरबा। सोमवार  को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले के चारों विधानसभा मुख्यालय में  हर्षोल्लास से 

महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरबा विधानसभा अंतर्गत सीएसईबी जूनियर क्लब, कटघोरा विधानसभा हेतु अंबेडकर भवन कटघोरा, रामपुर विधानसभा हेतु सदभावना भवन करतला एवं पाली तानाखार विधानसभा अंतर्गत मंगल भवन पाली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय में सीएसईबी जूनियर क्लब कोरबा में महतारी वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित 40 महिलाएं जिन्होनें महतारी वंदन की राशि से स्वास्थ्य, पोषण, पढ़ाई एवं कन्या हेतु सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया है उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन स्थल पर विभिन्न कैम्प लगाए गए तथा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश ‘‘विष्णु की पाती’’ का सभी हितग्राहियों को वितरण किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने हेतु पोस्ट ऑफिस द्वारा कैंप तथा महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त छ.ग. का संकल्प दिलाया गया। योजनांतर्गत प्राप्त राशि का शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण बचत में उपयोग कर रहें 04 लाभार्थियों का विचार साझा किया गया। महिलाओं की मनोरंजन एवं जागरूकता के लिए पोषण आधारित क्विज, विविध प्रतियोगिता जैसेः- मटका फोड, कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ इत्यादि का आयोजन कर उपहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल, पार्षद नगर निगम कोहड़िया नरेन्द्र देवांगन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश ,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देव सिंह , परियोजना अधिकारी कोरबा (शहरी ), संबंधित परियोजना पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।