कोरबा। सुशासन सप्ताह अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ के तहत 21 दिसंबर को जिला प्रशासन के निर्देश परH जनपद पंचायत करतला क्षेत्रान्तर्गत सद्भावना भवन करतला में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार ने सफलतम 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है सरकार गरीब व किसानों की चिंता करते हुए उनके समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास कर रही है।
उसी तारतम्य में आज सद्भावना भवन में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर आम जन के समस्याओं का शिविर स्थल पर प्राप्त आवेदन के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, पात्र हितग्राहियों को हितग्रागी मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के सभी *विभागों द्वारा *स्टॉल* लगाया गया।
शिविर स्थल में विभाग प्रमुख द्वारा अपने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही
मौके पर प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण किया गया । कृषि विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के करकमलों से 10 किसानों को मुख्यमंत्री विष्णु की पाती प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी तरह
स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा किसानों ऋण पुस्तिका बिहान* समूहों दीदी को लोन सहायता राशि व हितग्राही को राशन कार्ड प्रदाय किया गया l छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का गायन, महिलाओं के लिए रस्सा- कसी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। देशी पकवानों का व्यंजन स्टॉल भी लगाया गया था,जिसका सभी ने आंनद उठाया।
शिविर में जनपद सदस्य कोटमेर श्रीमती मनबारी राठिया ,सरपंच करतला शीलमणी राठिया ,जनपद सीईओ करतला मोहनीश देवांगन , बीईओ संदीप पांडेय ,सीडीपीओ करतला रागिनी बैस ,सीडीपीओ बरपाली रमूला रानी राय, खाद्य निरीक्षक यामिनी पटेल,एसएडीओ अजय प्रकाश ,नायब तहसीलदार देवेंद्र भगत समेत बड़ी संख्या में पूर्व जनप्रतिनिधि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।