हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए जारी 15 वें वित्त की राशि के बंदरबाट का सिलसिला कोरबा जिले में नहीं थम रहा। कुछ पंचायतों की वित्तीय अनियमितताएं उजागर हो चुकी हैं तो करतला एवं पाली ब्लॉक के 62 ग्राम पंचायतों में भी 15 वें वित्त की राशि का बंदरबाट किए जाने के आसार हैं। भ्रष्टाचार छुपाने संबंधित पंचायतों के सचिवों ने अपीलीय अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर दस्तावेज ही दबा दी है। पूरे प्रकरण में राज्य सूचना आयोग के समक्ष द्वितीय अपील एवं शिकायत प्रस्तुत की जा रही है। जिसमें निकट भविष्य में बड़ी कार्रवाई के आसार हैं।
जानकारी अनुसार शासन द्वारा
ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं आवश्यक विकास कार्य कर ग्रामीणों के उत्थान हेतु 15 वें वित्त के तहत राशि आबंटित की जाती है। उक्त राशि का सही उपयोग न कर वित्तीय अनियमितता करना ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करना दर्शाता है।उक्त मद में कराए गए कार्यों में तय मापदंडों की अनदेखी कर फर्जी (कूटरचित )पंचायत प्रस्ताव पारित कर फर्जी देयक व्हाउचर से लाखों रुपए का वारा न्यारा किए जाने की विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही थी। जिसके आधार पर करतला ब्लॉक के 28 एवं पाली ब्लॉक के 34 कुल 62 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 15 वें वित्त से प्राप्त आबंटन में कराए गए कार्यों के पंचायत (ग्रामसभा )प्रस्ताव एवं देयक व्हाउचर की सत्यप्रतिलिपि मांगी गई थी।लेकिन संबंधित पंचायतों के जन सूचना अधिकारियों ने जानकारी प्रदान नहीं की। प्रकरण प्रथम अपील तक पहुंचा। जहाँ प्रथम अपीलीय अधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला के यहाँ 11.12.2024 एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली के यहाँ 13 .12.2024 को आयोजित सुनवाई में प्रकरण में प्रस्तुत दस्तावेज विधिसम्मत पाए जाते हुए संबंधित जनसूचना अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर वांक्षित जानकारी आवेदक को निःशुल्क प्रदाय करने का आदेश दिया था। लेकिन गले तक भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे संबंधित जन सूचना अधिकारियों सह पंचायत सचिवों ने जानकारी आज पर्यंत प्रदान न कर सेवाओं में कमी की है। उच्च अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर दी।पूरे प्रकरण में मुख्य सूचना आयुक्त महोदय छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के समक्ष द्वितीय अपील एवं शिकायत प्रस्तुत की जा रही है। जिसमें निकट भविष्य में बड़ी कार्रवाई के आसार हैं। आयोग के नियमानुसार सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 (1)के तहत अपीलीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना पर प्रति प्रकरण अधिकतम 25 हजार रुपए की शास्ति एवं वित्तीय मामलों में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 (2)के तहत वैद्यानिक कार्रवाई (एफआईआर )दर्ज कराए जाने का भी प्रावधान है। साथ ही आवेदक को वांक्षित जानकारी निःशुल्क जानकारी प्रदान करने के आदेश के साथ साथ आर्थिक,मानसिक क्षतिपूर्ति दिलाए जाने का भी प्रावधान है।
अति आत्मविश्वास, कार्रवाई नहीं होने से बढ़ा मनोबल !
ऐसा नहीं है कि जनसूचना अधिकारी उक्त नियमों से वाकिफ नहीं हैं। आयोग की कार्रवाई से सभी वाकिफ हैं बावजूद इसके उनमें अपीलीय अधिकारी के आदेशों की परवाह है न कार्रवाई का डर। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो लाखों रुपए के भ्रष्टाचार कर अधिकतम 25 हजार रुपए की शास्ति (जुर्माना)शासकीय कोष में जमा कर जनसूचना अधिकारी बेख़ौफ पुराने ढर्रे पर काम करते हैं। प्रथम अपीलीय अधिकारियों को कार्रवाई का अधिकार नहीं होने साथ ही आयोग की शक्तियों में वृद्धि नहीं होने से इस तरह का अति आत्मविश्वास भ्रष्ट जनसूचना अधिकारियों में बढ़ रहा है। जो अत्यंत चिंतनीय है।
पाली ब्लॉक के इन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के आसार , सचिवों ने छुपाई जानकारी
पाली ब्लॉक के 34 ग्राम पंचायतों ने 15 वें वित्त के तहत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में प्राप्त आबंटन में कराए गए कार्यों के पंचायत (ग्रामसभा )प्रस्ताव एवं देयक व्हाउचर की जानकारी छुपाई है । जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता। इन ग्राम पंचायतों में तिवरता,दमिया,डोंगानाला,केराकछार,
लाफा,ढूकूपथरा,मुनगाडीह ,अलगीडांड,
निरधी ,पोंडी,भलपहरी,रामाकछार,
बारी उमराव , धतूरा,बोईदा ,मुरली ,सैला,शिवपुर ,जेमरा,
डोड़कीं ,कसियाडीह,कर्रानवापारा ,
केराझरिया,नुनेरा,बनबाँधा,चैतमा ,लाफा,
सराईसिंगार ,उतरदा,पहाडग़ांव ,
पुलालीकला,बतरा ,अमगांव एवं ग्राम पंचायत सपलवा शामिल है।
करतला ब्लॉक के इन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के आसार , सचिवों ने छुपाई जानकारी
करतला ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों ने 15 वें वित्त के तहत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में प्राप्त आबंटन में कराए गए कार्यों के पंचायत (ग्रामसभा )प्रस्ताव एवं देयक व्हाउचर की जानकारी छुपाई है । जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता। इन ग्राम पंचायतों में केरवाद्वारी ,जामपानी ,महोरा,लीमडीह ,
जर्वे,पुरेना,बरपाली,ढ़नढ़नी ,भैसामुड़ा,
कनकी,जोगीपाली ,रामपुर,नोनबिर्रा,
पचपेड़ी ,उमरेली ,कथरीमाल ,सुखरीकला ,कर्रापाली,फरसवानी ,खरवानी ,मदवानी ,चाम्पा ,सुवरलोट ,संड़ैल, जमनीपाली ,बुढ़ियापाली,सुपातराई एवं ग्राम पंचायत लबेद शामिल है।