कोरबा। कोरबा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 10 नगर निगम हैं, और उनकी पार्टी 6 से ज्यादा नगर निगम नहीं जीतने की योजना बना रही है। उनका कहना था कि उनके पास महापौर पद के लिए 6 मजबूत उम्मीदवार हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इन 6 नगर निगमों में जीत हासिल करेंगे।
डॉ. महंत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार बीजेपी की है और EVM भी उन्हीं के नियंत्रण में हैं। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ बड़े नेता चुनावों में गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए कांग्रेस का लक्ष्य 6 से ज्यादा नगर निगमों में जीत सुनिश्चित करना है।