नगरीय निकाय चुनाव :छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बागियों पर की कार्रवाई शुरू ,27 नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता,6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित …..

बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने एक्शन लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने ऐसे बागी कार्यकर्ताओं पर तत्काल एक्शन लेते हुए अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों और पार्षद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 23 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हो रहे निकाय और पंचायत चुनाव में टिकट नही मिलने पर बीजेपी के टिकट के दोवेदारों ने बगावत कर दी थी। बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से निकट नही मिलने से नाराज भाजपा के बागी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन भरकर चुनावी समीकरण बिगाड़ रहे है।
संगठन के पदाधिकारियों और नेताओं ने ऐसे बागी प्रत्याशियों को समझाइश देकर नाम वापसी का मौका दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें एल्डरमैन बनाने का ऑफर भी दिया। लेकिन बगावत कम नहीं हुई। जिसके चलते पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में पार्टी हाईकमान ने ऐसे बागी कार्यकर्ताओं पर निष्कासन की कार्रवाई की है।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के निर्देश पर बिलासपुर जिले के 27 बागी नेता पार्टी से बाहर कर दिए गए हैं। बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत करने वाले पर कार्रवाई की गई है।प्रदेश भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई की है।