सनकी पति बना हैवान ,पत्नी को पेट्रोल छिंडक लगा दी आग ,हालत नाजुक ,आरोपी पति गिरफ्तार

कोरबा । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना रात लगभग 3 बजे घर से कुछ दूरी पर पुराने एसईसीएल कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास हुई।

मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने जब देखा तो तत्काल पुलिस को दी सूचना। सूचना पर तत्काल पहुंची मौके पर पुलिस ने गंभीर झुलसी हुई महिला को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।