ई -कामर्स प्लेटफॉर्म पर सरकार का शिकंजा,नॉन -सर्टिफाइड प्रॉडक्ट पर BIS ने अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट समेत कई ई -कॉमर्स प्लेटफार्म को थमाया नोटिस ,जानें पूरा मामला ….

दिल्ली। ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड (BIS) ने अमेजॉन, बिग बॉस्केट और फ्लिपकॉर्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस दिया है. BIS ने कई गोदामों में तलाशी अभियान चलाए जाने और हजारों नॉन-सर्टिफाइड प्रॉडक्ट्स को जब्त करने के बाद ये नोटिस जारी किए गए, जिन्हें उपभोक्ताओं के लिए असुरक्षित माना जाता है.

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत काम करता है. BIS ने अनिवार्य प्रमाणन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किए हैं.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 7 मार्च को BIS ने लखनऊ में अमेजॉन के गोदाम से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए, क्योंकि उनके पास अनिवार्य BIS सर्टिफिकेट नहीं था. फरवरी में इसी तरह के अभियान में 147 नॉन-सर्टिफाइड आइटम, जैसे एल्यूमीनियम फॉइल, फूड मिक्सर और पानी की बोतलें जब्त की गईं. इंस्टाकार्ट सर्विसेज से संचालित गुरुग्राम में एक फ्लिपकार्ट गोदाम पर छापा मारा गया. इसके अलावा 700 से ज्यादा ऐसी नॉन-सर्टिफाइड चीजें मिलीं, जिनमें स्टेनलेस स्टील की बोतलें और स्पीकर शामिल थे.

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत काम करता है. BIS ने अनिवार्य प्रमाणन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किए हैं.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 7 मार्च को BIS ने लखनऊ में अमेजॉन के गोदाम से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए, क्योंकि उनके पास अनिवार्य BIS सर्टिफिकेट नहीं था. फरवरी में इसी तरह के अभियान में 147 नॉन-सर्टिफाइड आइटम, जैसे एल्यूमीनियम फॉइल, फूड मिक्सर और पानी की बोतलें जब्त की गईं. इंस्टाकार्ट सर्विसेज से संचालित गुरुग्राम में एक फ्लिपकार्ट गोदाम पर छापा मारा गया. इसके अलावा 700 से ज्यादा ऐसी नॉन-सर्टिफाइड चीजें मिलीं, जिनमें स्टेनलेस स्टील की बोतलें और स्पीकर शामिल थे.

अमेजॉन की सफाई👇

अमेजॉन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सभी प्रोडक्ट के सेलर्स से लागू कानूनों और रेगुलेशन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है. उन्होने कहा, ‘हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारा सिलेक्शन,, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पूरा करता है, और हम असुरक्षित उत्पादों को लिस्टेड होने से रोकने के लिए इनोवेशन टूल्स डेवलप कर रहे हैं. हम अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित चयन बनाए रखने के लिए कार्रवाई करते हैं, जिसमें नॉन-कंप्लायंस प्रोडक्ट्स को हटाना और उचित होने पर अतिरिक्त जानकारी के लिए सेलर्स, मैन्युफैक्चरर और सरकारी एजेंसियों से संपर्क करना शामिल है.

ऐसे चला गड़बड़झाले का पता👇

BIS ने फ्लिपकॉर्ट और अमेजॉन के कई उल्लंघनों का पता टेकविजन इंटरनेशनल से लगाया, जिसके कारण आगे की छापेमारी में हजारों नॉन-सर्टिफाइड इलेक्ट्रिक टूल्स पकड़े गए. इनमें 7,000 इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, 4,000 इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर, 95 इलेक्ट्रिक रूम हीटर और 40 गैस स्टोव शामिल हैं.

BIS ने मीशो और मंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे कई उत्पादों की भी पहचान की है, जिनके पास अनिवार्य BIS सर्टिफिकेट नहीं था.

बयान के अनुसार, ये बड़े पैमाने पर जब्ती ऑनलाइन बेचे जा रहे असुरक्षित, नॉन-सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स के बड़े मुद्दे को उजागर करती है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए यह सुनिश्चित करने में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता को दिखाता है कि केवल BIS-सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स ही बिक्री के लिए लिस्टेड हों, जहां भी केंद्र सरकार ने अनिवार्य किया गया हो.

नोटिस के माध्यम से सभी ई-रिटेलर्स को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि BIS-सर्टिफिकेशन मिलने के बाद ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाए. जब्त किए गए नॉन-सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स में डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, सेलो स्विफ्ट, बटरफ्लाई जैसे ब्रांड शामिल हैं.

ये एक सीरियस वॉर्निंग है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए कि वो अपने प्रोडक्ट लिस्टिंग से पहले उन्हे BIS से सर्टिफाइड करवाएं और वहीं प्रोडक्ट कंज्यूमर को बेचें.