कोरबा । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ज्ञान की अज्ञान पर, सत्य की असत्य पर, धर्म की अधर्म पर और देवत्व की दानवत्व पर विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व की क्षेत्र वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि दशहरा मनाने की परंपरा युगों से चली आ रही है। वर्षा ऋतु की समाप्ति और शरद ऋतु के आगमन का सूचक यह दशहरापर्व आप सभी की सब कामनाओं को पूर्ण करने वाला एवं घमंडी, अधर्मी शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला पर्व हो। कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ देश व दुनिया से कोरोना नामक शत्रु का नाश हो।