कोरबा। पंचायत सचिव के शासकीयकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान पंचायत सचिव राजकुमार कश्यप की दुखद मृत्यु के बाद जिला पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधियों ने उनके निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान संघ की ओर से मृतक सचिव की पत्नी को 1 लाख 70 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई।

संघ के पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से परिवार के साथ खड़े हैं और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकुमार कश्यप का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उन्हें हमेशा संघर्ष के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा। जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पंचायत सचिव संघ के प्रवक्ता रहीम अली, सलाहकार छत्रपाल सिंह, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष विजय एक्का, करतला ब्लॉक से सत्यनारायण सिंह कंवर, पोड़ी ब्लॉक से मोहम्मद हसन खान, पाली ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार टेकाम ,सुनील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित थे।
परम सम्माननीय शाहिद स्व. राजकुमार कश्यप के परिवार को श्रद्धांजलि स्वरुप सहयोग राशि भेंट 👇
ब्लॉक -सहयोग राशि
पाली -100000
कटघोरा -15000
पोड़ीउपरोड़ा – 22000
कोरबा – 13000
करतला -20000
योग- 170000