बेटे चैतन्य से मिलने ED दफ्तर पहुंचे पूर्व सीएम बघेल ,बेटी बहु भी रहीं साथ ….

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल रविवार को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे। वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने गए, जिन्हें 18 जुलाई को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। चैतन्य इस समय 22 जुलाई तक ईडी रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है। इस दौरान भूपेश बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रहीं। परिवार को ईडी दफ्तर में कुछ समय के लिए मिलने की अनुमति दी गई, जहां चैतन्य को एक अलग कमरे में रखा गया है।

नई दिल्ली रवाना होंगे भूपेश बघेल👇

ईडी दफ्तर में बेटे से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल आज रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देख रही है और रणनीतिक प्रतिक्रिया की तैयारी में है।

कांग्रेस का आरोप👇

इस मामले को लेकर शनिवार, 19 जुलाई को कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “यह गिरफ्तारी कोई कानूनन प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।” कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार अब विपक्षी नेताओं के परिवारों को निशाना बना रही है।

क्या है शराब घोटाला मामला?👇

छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार (CG Liquor Scam) में बड़े स्तर पर कथित भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सक्रिय है। इसी कड़ी में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है। ईडी का आरोप है कि चैतन्य का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घोटाले से संबंध है, हालांकि कांग्रेस इस दावे को राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है।