मुंबई। मुंबई -पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार, 26 जुलाई 2025 को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। खोपोली के पास अदोशी सुरंग के निकट एक कंटेनर ट्रक के ब्रेक फेल होने से करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए।
इसमें एक महिला की मौत हो गई और 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने भारत के सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा दिया, जिससे हजारों यात्री घंटों फंसे रहे।
क्या हुआ खोपोली में ?👇

हादसा दोपहर में उस वक्त हुआ, जब मुंबई की ओर जा रहा एक कंटेनर ट्रक लोनावाला-खंडाला घाट से उतरते समय अनियंत्रित हो गया। खोपोली पुलिस के अनुसार, ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक ने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर ने एक चेन रिएक्शन शुरू कर दिया, जिसमें BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों सहित 18-20 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं, और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।
घटना खालापुर तालुका के अंतर्गत अदोशी सुरंग और दत्ता फूड मॉल के बीच मुंबई जाने वाली लेन पर हुई। खोपोली पुलिस ने बताया कि 19 घायलों को नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
ट्रक ड्राइवर हिरासत में, जांच शुरू👇
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक मेडिकल जांच में पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में नहीं था। खोपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद उसने कई वाहनों को टक्कर मारी।” मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, और वाहन की स्थिति, ओवरलोडिंग और सड़क की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।