गिल,जडेजा,सुंदर ने जड़े शतक,इंग्लैड के कप्तान स्टोक्स रहे मैन ऑफ द मैच …….
मैनचेस्टर। भारतीय टीम ने एंडरसन -तेंदुलकर ट्रॉफी के मैनचेस्टर में आयोजित चौथे टेस्ट मैच में चौथी इनिंग में 311 रनों से पिछड़ने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बावजूद 143 ओवर की बल्लेबाजी कर 4 विकेट पर 425 रन जड़ लगभग हार की ओर जा रही मैच को ड्रा कराकर इतिहास रच दिया। भारत ने 5 सेशन बल्लेबाजी कर यह अद्भुत कारनामा किया है।कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी ने जहाँ मैच में करारी हार से बचने की मजबूत नींव रखी तो वहीं शानदार ऑलराउंडर सर रविन्द्र जडेजा एवं वाशिंगटन सुंदर के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई 203 रनों की नाबाद साझेदारी ने मैच को इंग्लैंड की झोली से छीनकर ड्रॉ कराने की पटकथा लिख डाली । रविन्द्र जडेजा ने जहाँ 107 रनों की नाबाद पारी खेल अपना पांचवा टेस्ट शतक पूरा किया,वहीं वांशिगटन सुंदर ने भी 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल टेस्ट मैच में अपना पहला यादगार शतक जड़ दिया । मैच में 141 रनों की शानदार पारी खेलने के अलावा 6 विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 143 ओवर बैटिंग कर मैनचेस्टर टेस्ट को हार से ड्रॉ में बदल दिया। टीम से शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया। वहीं केएल राहुल ने 90 रन की पारी खेली। ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में भारत ने 358 और इंग्लैंड ने 669 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करा दिया।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां अगर इंग्लैंड जीता तो टीम सीरीज जीत लेगी, वहीं भारत जीता तो टीम यहां लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा लेगी।
इंग्लैंड से जो रूट ने 150, बेन स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94, जैक क्रॉली ने 84 और ओली पोप ने 71 रन बनाए। स्टोक्स ने 5 और जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में भारत से साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए थे।
जडेजा ,गिल इस खास क्लब में हुए शामिल👇

रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे 34 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विदेशी पिचों पर ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के बिल फर्ड रोड्स और वेस्टइंडीज के गैरी सोवर्स यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं।
कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में चौथा शतक लगाया है। उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के 4-4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
डेब्यू सीरीज में 4 शतक बनाने वाले पहले कप्तान बने गिल 👇
शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में 4 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे।