कोरबा। दीपिका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की 4 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी किरण कुमार यादव ने 26 जुलाइ। को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। मामले की जांच के दौरान दीपका पुलिस ने बालौदा, जांजगीर चाम्पा के रहने वाले सुनील देवार को गिरफ्तार किया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक: CG12AY4211, होण्डा सीबी साइन क्रमांक: CG12AW1976, हीरो स्पेनडर प्लस क्रमांक: CG12BK4368 और एक टीव्हीएस लूना बरामद किया है। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।