दुर्ग नन विवाद गरमाया : कांग्रेस महासचिव ने की घटना की कड़ी निंदा ,CM साय को लिखा पत्र, कहा -भींडतंत्र और साम्प्रदायिक निशानेबाजी बर्दाश्त नहीं ….

रायपुर-दुर्ग । दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी और कथित उत्पीड़न को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में केसी वेणुगोपाल ने लिखा है कि यह घटना अत्यंत चौंकाने वाली और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों ने दुर्ग स्टेशन पर दो ननों और एक युवक को अवैध रूप से रोका, झूठे आरोप लगाए और उन्हें हिरासत में लेने जैसी कार्रवाई की।

वेणुगोपाल के मुताबिक, तीन लड़कियों को लेकर युवक कानूनी रूप से वैध रोजगार के उद्देश्य से यात्रा कर रहा था। बावजूद इसके, उन्हें जबरन रोका गया और पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न हुआ, जो कि देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने और नागरिक अधिकारों पर हमला है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और अन्य जिम्मेदार लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भीड़ द्वारा न्याय, धमकी और सांप्रदायिक निशाना बनाने जैसी घटनाओं को कोई समर्थन नहीं मिलेगा।

यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से राष्ट्रीय विमर्श का विषय बन चुका है, जिस पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस पत्र और मांगों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।