जिला जेल से फरार चारों कैदी का 48 घण्टे बाद भी नहीं मिला सुराग ,पुलिस ने फोटो सार्वजनिक कर रखा 10 हजार का इनाम ,तेज किया खोज अभियान

कोरबा। जिला जेल से दीवार फांद कर भागे चारों आरोपियों की 48 घण्टे बाद भी सुराग नहीं मिल सका। लगातार फेलियर के उठ रहे सवालों से घिरे पुलिस ने इनकी तलाश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन फरार कैदियों को पकड़ने के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें करीब 50 पुलिस जवान शामिल हैं। इसके साथ ही, साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि तकनीकी और डिजिटल माध्यमों से इनपुट जुटाए जा सकें। पुलिस ने इन आरोपियों की जानकारी देने वाले को 10,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की है।

यह घटना शनिवार को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच की है। बताया गया है कि इसी दौरान लगभग 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई थी, जिसका फायदा उठाकर चारों कैदी जेल की दीवार फांद कर भाग निकले। ये सभी आरोपी पॉक्सो एक्ट और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में जिला जेल में बंद थे। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूराग देने वालों के नाम रहेंगे गोपनीय,कंट्रोल रूम,पुलिस टीम के नंबर जारी

पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई है। दोनों टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं, ताकि वे विभिन्न दिशाओं में काम कर सकें और हर संभावित सुराग पर नज़र रख सकें। पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है और कहा है कि आरोपियों की जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा के नंबर 9479193399 और अन्य पुलिस टीम के नंबर 9479280226 और 07759224031 जारी किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ लेंगे और उन्हें कानून के दायरे में लाएंगे।