प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज ने नहीं लिया यह अवार्ड, सिर्फ मेडल लेकर निकले मैच के हीरो ,जानें वजह …

खेल। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हमेशा-हमेशा के लिए याद रहेगा. सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि भारतीय फैंस के जहन में भी ये दौरा और सिराज का प्रदर्शन जिंदगी भर के लिए बसा रहेगा।

सिराज ने 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और इसमें भी खास तौर पर ओवल टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने टीम को जीत दिलाई, उसने सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि हर देश के क्रिकेट फैंस के दिलों में छाप छोड़ी. ओवल टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला लेकिन सिराज ने इस अवॉर्ड में सिर्फ मेडल ही लिया और एक खास चीज को छोड़ दिया.

केनिंग्टन ओवल मैदान में सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इस मैच के आखिरी दिन सोमवार 4 अगस्त को सिराज ने बचे हुए 4 विकेट में से 3 खुद झटके और टीम इंडिया की 6 रन से जीत पक्की की. सिराज ने ही गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिराया और इस तरह पारी में 5 शिकार कर डाले. सिराज ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे. इस तरह ओवल टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड को कुल 9 झटके दिए.

सिराज ने अवॉर्ड के साथ नहीं ली ये चीज👇

सिराज इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे और साथ ही टीम इंडिया को जीत तक भी ले गए. सिराज का ये प्रदर्शन मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवास, जो रूट, हैरी ब्रूक और 5-5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जॉश टंग और गस एटकिंसन पर भारी पड़ा. भारतीय गेंदबाज को इस लाजवाब गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. मगर जब सिराज अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने सिर्फ एक मेडल लिया और उसे गले में पहन लिया. इस अवॉर्ड के साथ मिलने वाली एक खास चीज उन्होंने छोड़ दी. ये खास चीज थी- शैंपेन की बोतल.

सिराज के फैसले की ये है वजह👇

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हर टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले को मेडल के साथ ही शैंपेन की बोतल भी देता है. मगर सिराज ने ये बोतल नहीं ली और उन्होंने ऐसा धार्मिक मान्यताओं के कारण किया. इस्लाम धर्म में शराब को ‘हराम’ या अपवित्र माना जाता है और क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक हर खेल में कई मुस्लिम खिलाड़ी अवॉर्ड या टूर्नामेंट जीतने पर शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहते हैं. सिराज ने भी अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए शैंपेन नहीं ली. दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया और उन्होंने मेडल के साथ ही शैंपेन भी अवॉर्ड के रूप में ली.