CG :रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,अवैध रेत उत्खनन में लगी 3 JCB ,1 हाइवा जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खनिज विभाग की जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने ग्राम भादा, नवापारा, केवा और बम्हनीडीह क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

खनिज अधिकारी अनिल कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नवापारा स्थित हसदेव नदी में तीन JCB मशीनों को अवैध रूप से रेत खनन करते पकड़ा गया। इन सभी मशीनों को जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर में रखा गया है। इसके अलावा एक हाईवा वाहन को अनुमति से अधिक रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसे भी जब्त किया गया है।

खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन वाहनों और उनके मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने यह भी बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्ण नियंत्रण के लिए समय-समय पर उड़नदस्ता टीम द्वारा छापेमारी की जाती रहेगी।

इस संबंध में दोषियों पर ‘खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957’ की धारा 21 से 23(ख) के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने की उम्मीदें तेज़ हुई हैं।