कोरबा। 2 अगस्त को कोरबा जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हुए चार कैदियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए चौथे कैदी की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए कैदियों में से एक की प्रेमिका ने उन्हें भागने में मदद की और पुलिस को लगातार गुमराह करती रही, जिसके चलते अब उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 कैसे भागे थे कैदी ?👇

जिला जेल कोरबा से फरार हुए चार विचाराधीन कैदियों में दशरथ सिदार, राजा कंवर, सरना सिंकु और चंद्रशेखर राठिया शामिल थे। ये सभी आरोपी POCSO एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। जेल ब्रेक की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फरार कैदियों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था, और उनकी तलाश के लिए पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई थी।
0 तीन कैदी पकड़े गए, एक की प्रेमिका भी गिरफ्तार👇
एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। पहले रायगढ़ में छापा मारकर पुलिस ने सरना सिंकु और राजा कंवर को गिरफ्तार किया। इसके बाद आज बुधवार को पुलिस ने कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र से तीसरे आरोपी दशरथ सिदार को भी पकड़ लिया। इन तीनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक की प्रेमिका पुलिस को लगातार गुमराह कर रही थी और जानबूझकर गलत जानकारी दे रही थी ताकि उसका प्रेमी पकड़ा न जाए। इस खुलासे के बाद पुलिस ने उस प्रेमिका के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की विशेष टीम अब चौथे फरार कैदी चंद्रशेखर राठिया की तलाश में जुटी है।