आकांक्षी ब्लॉक पोंडी उपरोड़ा के इस ग्राम में DMF से स्वीकृत सोलर पैनल स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर आहरित कर ली गई 1.,12 करोड़ की राशि,धरातल पर कार्य गायब,लिखित शिकायत के 2 माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई ,उठे सवाल …

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा-पोंडीउपरोड़ा। आकांक्षी जिला कोरबा के आकांक्षी ब्लॉक पोंडी उपरोड़ा में जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF ) से सोलर पैनल स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर 3 किश्तों में पूरी स्वीकृत राशि 1 करोड़ 12 लाख 98 हजार रुपए आहरित करने के बाद भी धरातल पर कार्य नहीं किए जाने की लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने जिम्मेदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगा है । शिकायतकर्ता युवा कांग्रेस महामंत्री ने मामले में कार्रवाई न होने पर निराशा व्यक्त करते हुए प्रकरण की शीर्ष जांच एजेंसियों से जांच कराने पत्राचार की बात कही है।

मामला आकांक्षी ब्लॉक पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत बंजारी का है। 26 मई 2025 को युवा कांग्रेस महामंत्री एवं वर्तमान नगर पालिका बांकीमोंगरा नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने ने जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा सीईओ के यहाँ एक लिखित शिकायत प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत बंजारी में डीएमएफ से सोलर पैनल स्ट्रीट लाईट कार्य के जांच एवं कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में युवा कांग्रेस महामंत्री ने उल्लेख किया था कि ग्राम पंचायत बंजारी में सोलर पैनल स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 1 करोड़ 12 लाख 98 हजार की डीएमएफ से स्वीकृत राशि का 3 किश्तों में आहरण करने के बाद भी धरातल पर कार्य शून्य हैं। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया था कि दिनांक 30 /07/2022 को ओरी ट्रेडिंग एंड कंपनी के नाम से 90 लाख 38 हजार 400 रूपए आहरण किया गया है। द्वितीय किश्त के तौर पर दिनांक 16 /09/2022 को 16 लाख 94 हजार 700 रुपए एवं तृतीय किश्त के तौर पर 15 /10 /2022 को 5 लाख 64 हजार 900 रुपए चेक के माध्यम से ओरी एंड ट्रेडिंग कंपनी द्वारा आहरित किया गया है। लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य शून्य है। उन्होंने शासन के फंड का दुरुपयोग किए जाने के इस गम्भीर मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध कराने की मांग की थी। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ,कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई थी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने हसदेव एक्सप्रेस से उक्त शिकायत पत्र की प्रति साझा करते हुए हैरानी जताई कि आज पर्यन्त इतने गंभीर प्रकरण में प्रशासनिक जांच एवं कार्रवाई न होना निराशाजनक है। कहीं न कहीं यह भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाला कृत्य है। उन्होंने प्रकरण की शीर्ष जांच एजेंसियों से जांच कराने पत्राचार की बात कही है। प्रकरण में हसदेव एक्सप्रेस से चर्चा के दौरान जनपद सीईओ जे पी डनसेना ने प्रकरण की उच्च कार्यालय से प्रक्रियाधीन होने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद स्तर से प्रकरण की कोई जांच नहीं हो रही। बहरहाल अब यह देखना है कि डीएमएफ फंड के दुरुपयोग से जुड़ी इस गंभीर मामले में जिम्मदारों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरती है या फिर शिकायतकर्ता को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

वर्जन

उच्च कार्यालय से हो रही जांच

प्रकरण की उच्च कार्यालय से जांच चल रही है। जनपद स्तर पर कोई जांच नहीं हो रही।

जे पी डनसेना,सीईओ ,जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा