कोरबा,पोड़ी उपरोड़ा। जनपद पोड़ी उपरोड़ा के वार्ड नंबर 1 मोहल्ले के रहवासियों ने बुधवार को SDM पोड़ी उपरोड़ा को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए बरसात में हो रही समस्याओं को लेकर कड़ा विरोध जताया है। शिकायत में बताया गया है कि वार्ड से NH-130 की ओर जाने वाला एकमात्र कच्चा रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो जाता है, जिससे दैनिक आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा था, तब इसी स्थान पर पुल निर्माण की स्वीकृति थी, जिससे जल निकासी संभव हो सके। शिकायत है कि मोहल्ले के ही निवासी घनश्याम अग्रवाल, जिनके भाई दीपक अग्रवाल वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर हैं, उन्होंने कथित तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर हाईवे अधिकारियों से सांठगांठ कर पुल का स्थान बदलवा कर मुर्रा भट्ठा फैक्ट्री के पास बनवा दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है एक तो सही स्थान पर पुल निर्माण नहीं हूआ और पुल बना भी तो नए पुल तक पानी निकासी नहीं हो रही वर्तमान मे बारिश के कारण पानी का भराव होता है उक्त जल भराव के निकासी के लिए विपरीत दिशा मे नाली खोदवा दिया गया जिस नाली से पानी निकल ही नहीं रहा, खासकर गोपाल जोशी के मकान में किराए से रहने वाले परिवार का घर हर बारिश में पानी से भर जाता है। आसपास के रहवासियों को डर है कि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, और यातायात व्यवस्थित की जाए और बरसात से पहले स्थायी समाधान के तहत उक्त स्थान पर जल निकासी व आवागमन योग्य रास्ते की व्यवस्था करवाई जाए। ताकि मोहल्ले वासियो को परेशानी ना हो।
