CG :खेत में काम कर रहे माँ बेटे पर मधुमक्खी का हमला,75 वर्षीय मां ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम ……

कोरबा । जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवाभांठा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 75 वर्षीय सिहारिन बाई पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब सिहारीन बाई और उनका बेटा सुरेश यादव गांव से लगे खेत में काम कर रहे थे।

जानकारी अनुसार सिहारीन बाई खेत में काम कर रही थीं, जबकि उनका बेटा सुरेश दूसरे खेत में काम कर रहा था।
अचानक, मधुमक्खियों के झुंड ने सिहारीन बाई पर हमला कर दिया, जिससे वह खेत में गिर गईं। सुरेश ने अपनी मां की चिल्लाने की आवाज सुनी और दौड़ते हुए जाकर देखा कि मधुमक्खियों ने उनकी मां पर हमला कर दिया है।सुरेश ने अपनी मां को कंधे पर उठाकर घर पहुंचाया, लेकिन मधुमक्खियों ने उसे भी काट लिया।सुरेश ने अपनी मां को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर की सलाह👇

डॉक्टर आदित्य सिसोदिया ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से शरीर में हाइपरसेंसिटिव रिएक्शन हो सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, सूजन और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। अगर किसी को ज्यादा मधुमक्खियों ने काटा है, तो तुरंत उनकी सांस और ऑक्सीजन सेचुरेशन चेक करना जरूरी है ।