कोरबा। कोरबा जिले के बरपाली सब स्टेशन के तुमान फीडर के पूर्व भाजपा सांसद डॉ.बंशीलाल महतो का गृह ग्राम पंचायत सलिहाभांठा समेत निकटस्थ ग्राम पंचायतों के विद्युत विभाग के जिम्मेदार अमलों की निष्क्रियता की वजह से लचर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो रही। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या आज रात बिना गरज चमक बारिश के विद्युत आपूर्ति बंद है। जिससे उमस एवं गर्मी में लोग रतजगा करने मजबूर हैं।
यही नहीं जीव -जंतुओं ,रेंगती हुई मृत्यु (सर्पदंश) का भी खतरा बना हुआ है। फीडर की लचर विद्युत व्यवस्था की कहानी कोई नई नहीं है। दशकों से ग्रामीण उपभोक्ता इसका खामियाजा झेल रहे हैं। इस बार भी समस्या बढ़ गई है। आए दिन जरा सी बारिश में बिजली गुल होने का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार को तो हद हो गई,साफ मौसम में भी बिजली गुल हो गई जो समाचार लिखे जाने तक देर रात तक नहीं आई थी।लचर विद्युत व्यवस्था ने पर्व में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा दिया है। यही स्थिति बनी रही तो आक्रोशित ग्रामीण फीडर का घेराव कर सकते हैं।
