कोरबा। देश की आजादी की 78 वीं वर्षगाँठ कोरबा जिले में उमंग एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। सीएसईबी कोरबा पूर्व स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग ,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के करकमलों से शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शासकीय कर्मचारियों में समग्र शिक्षा जिला कार्यालय कोरबा में पदस्थ प्रोग्रामर श्रीमती रंजीता राव भी शामिल रहीं। जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निश्चित रूप से ऐसे पुरुस्कार अधिक ऊर्जा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करने कर्मचारियों को प्रेरित करेंगे।

कलेक्टर कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मानित हुए ।प्रोग्रामर श्रीमती रंजीता राव को सम्मानित होने पर स्वजनों ,सहकर्मियों ,शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ,महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में शहरवासी, पत्रकारगण उपस्थित थे।