उप राष्ट्रपति चुनाव : महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन बनाए गए NDA के अधिकृत उम्मीदवार ,जानें कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर ….

दिल्ली। एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में पीएम मोदी भी उपस्थित थे.

सीपी राधाकृष्णन फिलहास महाराष्ट्र के गवर्नर हैं, वो मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वो 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल का पद संभाल रहे हैं. उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल और मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया है. सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. वो तमिलनाडु के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं सीपी राधाकृष्णन👇

सीपी राधाकृष्णन महज 16 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था. वो सबसे पहले आरएसएस और जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े. उन्होंने 1998 और 1999 के आम चुनावों में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ा. दोनों चुनावों में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. वे 2004 से 2007 तक तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 93 दिनों की रथ यात्रा की. इनमें भारतीय नदियों को जोड़ने, अस्पृश्यता उन्मूलन और भारत में आतंकवाद के विरुद्ध अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।.

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?👇

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. वो कृषक होने के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. कई राज्यों के वो राज्यपाल भी रहे हैं. वर्तमान में भी वो महाराष्ट्र राज्य के गवर्नर हैं.