“मोदी की गारंटी लागू कराने” को लेकर कोरबा के कर्मचारी अधिकारियों ने दिखाई एकजुटता, ताकत,कलमबंद हड़ताल में धरना प्रदर्शन कर मंच से भरी हुंकार, देखें वीडियो में साय सरकार के खिलाफ आक्रोश ….

कोरबा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज “काम बंद कलम बंद” के तहत “मोदी की गारंटी” लागू कराने 11 सूत्रीय मांग कर्मचारियों को केशलेश सुविधा, 300 दिवस का अवकाश नकदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, पिंगुआ समिति की शिफारिस सार्वजनिक करने, सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, पंचायत सचिवों, दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारियों को शासकीयकरण करने, LB संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना का लाभ देने, नगरीय निकाय के कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारित कर शासकीय करण एवं अन्य प्रमुख मांगों को लेकर जिले के कर्मचारी अधिकारी अपने विधिक अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन किया।

ज्ञातब्य हो की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने सिद्धांतों के अनुरूप पहले अपनी मांगों को सरकार के समक्ष निवेदनार्थ प्रस्तुत किया गया है किंतु शासन प्रसाशन की ओर से उचित पहल के अभाव में मजबूरन प्रथम चरण में 16 जुलाई को सांकेतिक धरना रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाया गया है और 20 अगस्त तक मांगों की पूर्ति के लिए आग्रह किया गया था किंतु शासन प्रशासन द्वारा उक्त मांगों को नजरअंदाज करते हुए केवल 19 अगस्त को लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ते प्रदान करने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई है एवं अन्य मांगों पर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया गया है जिस पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी 22अगस्त का प्रस्तावित आंदोलन पर अमल करते हुए तानसेन चौक मे धरना प्रदर्शन कर सरकार को खूब कोसा। कार्यकारी संयोजक जगदीश खरे, महासचिव तरुण सिंह राठौर प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया की अब भी सरकार हमारी मांगों की पूर्ति पर गंभीरता नहीं दिखाई तो आने वाले समय मे कर्मचारी अधिकारी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे। फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की आज का हड़ताल पूर्ण सफल रहा है, जिला एवं खंड मुख्यालयों के सभी विभाग कार्यालय आपात कार्य विभाग को छोड़कर सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी अवकाश मे रहकर आंदोलन मे शामिल हुए एवं विभागीय कार्य सत प्रतिशत प्रभावित रहा। आज का प्रान्तब्यापी जिलास्तरीय धरना आई टी आई तानसेन चौक कोरबा मे समय 11:00 बजे से 4:00 तक जारी रहा, 4:00 बजे रैली के शक्ल मे आगे बढ़ते हुए कलेक्ट्रेट कोरबा मे श्रीमान कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया।*


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के जिला अध्यक्षों, खंड संयोजकों एवं जिले भर के 90% कर्मचारी अधिकारी अवकाश मे रहकर धरना प्रदर्शन मे भाग लिया। आज के धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस के द्विवेदी, आर के पाण्डेय, मानसिंह राठिया, पी पी एस राठौर, तरुण बैष्णव, डॉ गिरीश केशकर, सर्वेश सोनी, प्रवीण कुमार गुप्ता, अशोक कश्यप, विनय राय, टी आर कुर्रे, गुलाब दास, आर के सिंह, सरस्वती रजक, अनिता राठौर, ओमेश्वरी नायक, ज्योति सिंह, सपना खूबरागढ़े, रीता चौधरी, तुमेश राठौर, नरेन्द्र श्रीवास, मिथलेश वर्मा, प्रीतम पुराइन, गोरे लाल साहू, विनोद, प्रकाश खाकसे, एवं हजारों कर्मचारी अधिकारी धरना उपस्थित रहे।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ कर्मचारी फैडरेशन के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा दी गई।