कोरबा । निवार्चित उप सरपंच पंचों को विश्वास में लिए बगैर स्वीकृत पुलिया निर्माण का स्थल परिवर्तन कर अनुपयोगी जगह पर तकनीकी मापदंडों गुणवत्ता की अनदेखी कर निर्माण कराया जाना ग्राम पंचायत मादन के सरपंच को भारी पड़ गया। जनपद पंचायत पाली कृषि विभाग के सभापति जनपद सदस्य अंशुल सिंह कंवर के नेतृत्व में पंचों ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत कर स्वीकृत स्थल एवं उचित स्थान पर ही पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की है।


जहाँ स्वीकृति वहाँ निर्माण इसी नारे के साथ ग्राम पंचायत मादन के नाराज पंचों ने निर्माण कार्यों की अनियमितताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंचायत की निर्विरोध सरपंच बनी सविता पैकरा पर अब उसी पंचायत के पंचों ने मनमानी, निर्णय प्रक्रिया में एकाधिकार और कार्यों में घटिया गुणवत्ता के आरोप लगाए हैं। पंचों का आरोप है कि सरकार द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण पंचायत की सहमति और प्रस्ताव के अनुसार एक विशेष स्थान पर होना था। लेकिन सरपंच द्वारा बिना ग्रामवासियों की सहमति के, पुलिया का निर्माण दूसरे स्थान पर शुरू करा दिया गया। यह न सिर्फ योजनाओं की स्वीकृति प्रक्रिया का उल्लंघन है, बल्कि इससे असली ज़रूरतमंद क्षेत्र के लोगों को सीधा नुकसान हो रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जहाँ किसी भी प्रकार का नदी नाला पानी प्रवाहित नहीं हो रही वहाँ पुलिया बनाया जा रहा है। समतल स्थान होने की वजह से बरसात में भी पुलिया निर्माण का कार्य जारी है। जिससे शासकीय फंड की बर्बादी हो रही है। पुलिया निर्माण को मानक से 10 % में बनाया जा रहा है। 40 MM गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है,नतीजन निर्माणाधीन पुलिया में दरारें आनी लगी है। सब इंजीनियर द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए ऑफिस में बैठे ले आउट दिया गया है। इंजीनियर को स्थान एवं गुणवत्ता के बारे में मोबाईल द्वारा सूचना दिया गया है , किन्तु उनके द्वारा कोई संज्ञान लिया गया। जबकि जनपद मुख्यालय की दूरी निर्माण स्थल से महज 2 से 3 किलोमीटर है। पंचों ने बताया कि जनता ने विश्वास कर सरपंच को निर्विरोध चुना, लेकिन अब वही जनता उपेक्षित महसूस कर रही है। पंचायत में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।
