कोरबा। औद्योगिक नगरी कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र बालको क्षेत्र में दर्री जाने वाले मार्ग पर जर्जर सड़क और लचर विद्युत व्यवस्था की अनदेखी ने बुधवार को जनता को सड़क में उतरने पर मजबूर कर दिया। सड़क में उतरी आक्रोशित जनता ने
चक्काजाम कर दिया । जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस -प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने मौके लोगों की समस्याएं सुनी। जहां काफी समय बाद तहसीलदार के आश्वासन के बाद चक्कर जाम समाप्त हुआ।तब कहीं जाकर मार्ग में यातायात व्यवस्था बहाल हुई।


बताया जा रहा है कि लंबे अर्से से सड़क की हाल बदहाल बनी हुई है । जर्जर सड़क की सुधार को लेकर लोगों ने कई बार अपनी मांगे स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के सामने रखी लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगे को अनदेखी करने पर आज उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
स्थानी निवासी राजेश साहू ने बताया कि जर्जर सड़क को लेकर कुछ माह पहले ही 3 लोगों की जान जा चुकी है। इस मार्ग पर भारी वाहनों का काफी दबाव है इसके अलावा आम लोगों का भी इस मार्ग पर आना-जाना है लेकिन जर्जर सड़क के चलते सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां इन मांगों को लेकर आज सड़क पर उतरना पड़ा।


पार्षद पति नंद कुमार रत्नाकर ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा सड़क की मरम्मत और सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर चक्का जाम किया गया जहां जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे तहसीलदार के द्वारा आश्वासन दिया गया है की बहुत जल्द इस सड़क का मरम्मत कराया जाएगा जिसका टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
पार्षद पति ने बताया कि अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे
वहीं जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे बालको तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा चक्का जाम किया गया जहां उनकी बातें सुनी गई और सड़क और बिजली की व्यवस्था को लेकर आगे कार्य किया जाएगा।

वही चक्का जाम होते ही सड़क के दोनों तरफ कतार लगी हुई थी मौके पर पहुंची बालको थाना पुलिस ने लोगों को समझाया और आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।