2 दशक पुरानी सड़क बदहाल ,PWD का नहीं रहा ख्याल ! आवागमन बना कष्टप्रद,जनता में आक्रोश

कोरबी-चोटिया। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों को बारहमासी पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग की मरम्मत बरसात के पूर्व नहीं किए जाने से आम जनता परेशान है। रानी अटारी जाने वाले मेन रोड मार्ग ग्राम सरमा से सुखरी ताल, हरदेवा, बर्रा,बेतलो,सासिन, जटगा को जोड़ने वाली जर्जर मार्ग बद से बद्तर हालत में है।
ग्राम पंचायत पनगवां से सरमा को जोड़ने वाली मार्ग में बकाई नाला पुल के दोनों ओर साईड वॉल के बह जाने से पुल की दुर्दशा को देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। हरदेवा मार्ग तलाबनुमा बन जाने से स्कूली बच्चे व आम नागरिकों का चलना मुश्किल हो गया है।

ग्राम पंचायत सरमा के रामप्रसाद, सरमा सरपंच, हरदेवा निवासी संजय कुमार एवं सरपंच पति ने बताया कि इस सड़क मार्ग की मरम्मत कराने हेतु लिखित आवेदन सुशासन तिहार, जिला जनदर्शन में कलेक्टर को दिया जा चुका है, इसके बावजूद अभी तक इस सड़क मार्ग की मरम्मत तो दूर, बड़े-बड़े गड्ढे को भी बराबर नहीं किया जा सका है जिसके कारण राहगीरों को आए दिन सड़क मार्ग के गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।
गड्ढे में पानी भरे होने के कारण तालाबनुमा गड्ढे में बाइक चालक गिर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की मानें तो इस सड़क मार्ग का निर्माण 2006-07 में किया गया है और तब से लेकर अभी तक अच्छे से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने के कारण इस सड़क मार्ग की हालत खस्ता है। 5 किलोमीटर तक इतना खराब है कि आने-जाने वालों को खासकर बरसात के दिनों में बहुत ही मुश्किल भरा सफर करना पड़ता है। शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राएं इसी तालाब में बने गड्ढे सड़क मार्ग में रोजाना आवागमन करते हुए विद्यालय जा रहे हैं। उन्हें किस प्रकार से दिक्कत भरा सफर करना पड़ रहा है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि मार्ग की हालत दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने वाहन एवं मुरुम व्यवस्था कर जानलेवा गड्ढे को पाट कर मार्ग में चल रही यात्री बस एवं वाहन चालकों के लिए मार्ग की मरम्मत कराई। लोक निर्माण विभाग के द्वारा अगर इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले समय में पूरी तरह से आवागमन करना ठप हो जाएगा।