प्रणवम् फेस्टिवल में जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी के होनहार छात्र शिवाय अग्रवाल ने कनिष्ठ वर्ग के एकल शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कोरबा जिला , विद्यालय का नाम रौशन किया

बिलासपुर-कोरबा। बिलासपुर के साईं नृत्य निलयम द्वारा आयोजित प्रणवम् फेस्टिवल में कोरबा के जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी के होनहार छात्र शिवाय अग्रवाल ने कनिष्ठ वर्ग के एकल शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कोरबा जिला एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

शिवाय अग्रवाल को संगीत की शिक्षा लालू राम कॉलोनी स्थित कमलजीत कौर भट्टी मैं के द्वारा दी गई है|संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शिवाय ने पहले भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार अर्जित किए हैं।

शिवाय के पिता प्रहलाद अग्रवाल की आटा चक्की की दुकान हैं तथा श्री अग्रवाल समाज में सक्रिय सदस्य हैं। वहीं उनकी माता मोनिका अग्रवाल गृहणी होने के साथ-साथ स्वयं भी एक सुमधुर गायिका हैं।
शिवाय की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, लगन और निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं। उनकी इस सफलता से कोरबा जिला व विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।