KORBA :युक्तियुक्तकरण के बाद जॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश ,निर्धारित समय पर छात्रों को नास्ता प्रदान नही करने वाले शालाओं पर गिरेगी कार्रवाई की गाज ,DMF से नियुक्त कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही

0 सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल आगे बढ़ाने के निर्देश,बाल संप्रेक्षण गृह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने प्रभावी कदम उठाने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीएल के विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने ई-ऑफिस कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को ई- ऑफिस के माध्यम से ही फाइल आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग आज से मैनुअल रुप में फाइल आगे नहीं बढ़ाएंगे।

उन्होंने जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओ सहित एसडीएम , तहसील कार्यालयों एवं अन्य सभी विभागों को अपने कार्यालय में ई- ऑफिस में कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस हेतु आवश्यकता अनुसार अधिकारी कर्मचारियों को एनआईसी के माध्यम से आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के फरार होने वाले घटना का मजिस्ट्रेट जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृति पर रोक लगाने सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस हेतु
गठित निरीक्षण टीम के माध्यम से संप्रेक्षण गृह का सूक्ष्मता से अवलोकन कर खामियों को दूर करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने जिले में वयवन्दन कार्ड और आयुष्मान कार्ड निर्माण की अनुविभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयुष्मान व वयवन्दन कार्ड से वंचित हितग्राहियों के यहां डोर टू डोर जाकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही आधार अपडेशन के लंबित कार्य को भी शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी एसडीएम को नियमित रूप से इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया के पश्चात निर्धारित स्थान पर जॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान ऐसे शिक्षकों की वेतन आहरण पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों की आवश्यकता वाले स्वामी
आत्मानंद विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की कार्यवाही पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एसडीएम को अपने अनुविभाग स्तर पर सभी विद्यालयों में सुबह नास्ता वितरण व स्कूल, आंगनबाड़ी आश्रम -छात्रावासों में गैस सिलेंडर की उपलब्धता का भी आकस्मिक अवलोकन करने के लिए कहा। जिससे संस्थानों में इन कार्यो का उपयोगिता सुनिश्चित हो पाए। साथ ही निर्धारित समयावधि में विद्यार्थियों को नास्ता प्रदान नही करने वाले विद्यालयों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में डीएमएफ से नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर सख्ती से कार्यवाही करने व सेवा समाप्त करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विभागों में डीएमएफ से किये जा रहे कार्यो में तेजी लाने एवं स्वीकृत जनहित के कार्यो का शीघ्रता से प्राक्कलन तैयार कर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा। जिससे इन कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने लोकहित के कार्यो में विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने एवं लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का जांच कर निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा तन्मय खन्ना, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।