युक्तियुक्तरण के बाद खेला जा रहा संलग्नीकरण का खेल,सरकार सख्त,कलेक्टरों को संलग्नीकरण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश …..

रायपुर । शिक्षकों के संल्ग्नीकरण की खबर पर अब राज्य सरकार सख्त हो गयी है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया इसलिए हुई थी, ताकि शिक्षकों का संतुलन हो सके, ग्रामीण और शहरी शिक्षा व्यवस्था की खामियां दूर हो सके। लेकिन युक्तियुक्तरण के बाद जिस तरह से अटैचमेंट का खेल खेला जा रहा था, उसने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया था।

आये दिन संलग्नीकरण की आ रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने बेहद ही सख्य आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही हुई थी। बावजूद कुछ जिलों से शिक्षकों के संलग्नीकरण की जानकारी सामने आ रही है, जो उचित नहीं है। शिक्षा विभाग ने दो टूक कहा है कि शिक्षकों के संलग्नीकरण पर तुरंत रोक लगायी जाये।