कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का लंबे समय से लंबित वेतन वृद्धि स्थाईकरण और सेवा शर्तों में सुधार को लेकर चल रहा असंतोष जिला मुख्यालय की सड़कों पर गूंज उठा।
प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कोरबा जिले की हजारों संख्या में कार्यकर्ता सहायिकाएं कोरबा में भी पूरे जोर से देखने को मिला ।


जिले भर में हजारों कार्यकर्ता और सहायिकाएं पारंपरिक परिधान में हाथों में बैनर पोस्टर और नारे लिखी तख्तियां लिए आईटीआई चौक में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीयों ने सभा को संबोधित किया।
अपनी मांगों को दोहराया एवं जिला मुख्यालय की तरफ एकत्रित होकर नारेबाजी के बीच जुलूस निकलते हुए प्रदर्शन कारियों ने जिला प्रशासन कार्यालय का घेराव किया।
सभा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने कहा –
“हम मातृशक्ति जो राज्य की हर कोने में बच्चों और माताओं की देखभाल में दिन-रात जुटी हैं लेकिन उचित मानदेय और सम्मान नहीं मिलता सरकार को चाहिए कि हमारी सेवा को संविदा नहीं बल्कि स्थाई सेवा के रूप में मान्यता दे”।
मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार नारेबाजी हुई प्रदर्शन कार्यों में सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी भेज पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।