CG :राजधानी के बेबीलोन टावर में लगी भीषण आग ,सातवें माले तक पहुंची लपटें,फंस गए थे 35 लोग ,कलेक्टर एसपी मौके पर,जानें हादसे की वजह ….

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इसके बाद नौवीं मंजिल पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग की लपटों और धुएं के बीच फंसे लोग घबराकर शीशे तोड़कर कूदने की तैयारी में थे, लेकिन बचाव दल के समय पर पहुंचने से उन्हें बचा लिया गया। सभी सुरक्षित हैं।

राजधानी के तेलीबांधा स्थित बेबीलॉन टावर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है।बेबीलोन टावर के तीसरे माले में आग लगी है। जो बढ़कर सातवें माले स्थित रेस्टोरेंट शंग्रीला तक जा पहुंची।कांच टूटकर नीचे गिर रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है।दमकल की 2 गाड़ी आग बुझाने में लगी है।

आग लगने की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे मौके पर पहुंचे हैं।पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, बेबीलॉन टावर के टॉप फ्लोर पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में आधा दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए थे जिन्हें बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला।बताया गया है लिफ्ट भी बंद हो गई थी और भवन से करीब 35 लोगों को बचा कर बाहर निकाला गया।सूचना मिलने पर कलेक्टर,एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।आग लगने की वास्तविक वजह जांच के बाद ही सामने आएगी हालांकि प्राथमिक सूचना में लिफ्ट के केबल के बर्स्ट होने की बात सामने आई है।