दुर्ग। जिले में हुई एक बड़ी चूक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ रुड मोहन नगर थाने से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। यह घटना न केवल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है बल्कि इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक गुरजीत की गर्लफ्रेंड स्कूटी लेकर थाने के बाहर पहले से खड़ी थी। जैसे ही मौका मिला, गुरजीत सिंह भागकर बाहर आया और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
👉7 आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख की हेरोइन बरामद

10 सितंबर को धमधा कृषि उपज मंडी के पास पुलिस ने ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । वे कार में बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। छापेमारी में पुलिस ने 246 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इसके अलावा 1.25 लाख रुपये नकद और एक कार भी जब्त की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:👇
1.उज्जवल सिंह उर्फ गोलू (32), निवासी जामुल
2 .मॉन्टी अरोरा (32), निवासी हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
3.रजत पाण्डेय (27), निवासी सुपेला
4.राहुल सिंह (32), निवासी हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
5 .लोकेश कुमार ओगरे (26), निवासी भिलाई-03
6.जगतार सिंह (36), निवासी खुर्सीपार
👉पुलिस के लिए चुनौती बना गुरजीत
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी गुरजीत सिंह इस ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का मुख्य सरगना है। उसकी गिरफ्तारी से इस मामले की पूरी साजिश और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। इसी वजह से उसकी फरारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।